बस्ती। स्थानीय थाना क्षेत्र के चांदपुर घाट पर सरयू नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर दुबौलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के अशोकपुर निवासी 30 वर्षीय अंगद पुत्र राम मिलन मछली पकड़ने सरयू नदी के चांदपुर घाट पर गया था।
अपराह्न 2ः00 बजे मछली पकड़ते समय वह गहरे पानी में डूब गया। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही लोगों ने उसे नदी से बाहर निकाला और परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना सूचना पर दुबौलिया पुलिस ने कलवारी अस्पताल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। Youth drowns in river while fishing