बस्ती। राम जानकी मार्ग पर बुधवार को रमवापुर राजा गांव के पास दो मोटरसाइकिल की आपस में भिडंत से पकडी बख्तावर निवासी 30 वर्षीय ध्रुव देव यादव सहित तीन लोग घायल हो गए थे। तीनों को जिला अस्पताल बस्ती भर्ती कराया गया। ध्रुव देव की हालत में सुधार न होने के कारण मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया जहां ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। ध्रुव देव अपनी माता-पिता का इकलौता संतान था। वह अपने पीछे बूढी मां, पत्नी तथा चार पुत्रियों को छोड गया। मृतक बिजली की वायरिंग तथा खेती किसानी का काम कर अपने परिवार कर भरण-पोषण करता था। उसके मरने से परिवार के सामने दो जून की रोटी का संकट खडा हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की मौत
RELATED ARTICLES