बस्ती। जिले के लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के शिव चौराहे के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कलवारी पुलिस ने घायल युवक को इलाज ले लिए सीएचसी कलवारी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया गया कि मंगलवार की शाम कलवारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी 17 वर्षीय युवक संजय पुत्र सुभाष बस्ती से बाइक द्वारा घर लौट रहे थे। अभी कलवारी थाना क्षेत्र के शिव चौराहे के पास पहुंचे थे कि किसी अज्ञात वाहन नें उन्हे ठोकर मार दिया। घटना में संजय गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों नें दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम नें घायल संजय को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बस्ती में सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
RELATED ARTICLES