हर्रैया, बस्ती। हर्रैया बभनान मार्ग पर बुधईपुर गांव के पास ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से बैंक कर्मी की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। चालक ट्राली छोडकर फरार हो गया जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के मुलानी निवासी 32 वर्षीय आशुतोष सिंह पुत्र स्व. प्रहलाद सिंह एचडीएफसी बैंक बस्ती में कार्यरत हैं।
मंगलवार की देर रात लगभग 9ः0 बजे बाइक से घर जा रहे थे। हर्रैया बभनान मार्ग पर बुधईपुर गांव के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। चालक ट्राली छोडकर ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्राली व शव को कब्जे में ले लिया। अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया गया। तीन वर्ष पूर्व आशुतोष की शादी हुई थी। घर में पत्नी के अलावा सेवानिवृत्त शिक्षक बूढी मां तथा एक डेढ साल का बच्चा है।