देवरिया, ब्यूरो (ओपी श्रीवास्तव) 9 सितंबर। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में मनबढ़ युवकों ने गांव के ही एक युवक की पुरानी रंजिश को लेकर लाठियों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। घटना शुक्रवार की रात को दस बजे के आसपास रामपुर कारखाना थाना अंतर्गत बिशनपुर तिवारी टोला की बताई जा रही है। पुलिस ने इस संबंध में मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष नरेंद्र प्रताप राव ने बताया कि पांडे चक चौराहे के पास भगवान कृष्ण की मूर्ति एक पंडाल में लगा हुआ है। शुक्रवार की रात लगभग 10ः00 बजे अजय देवरिया शहर से वापस आ रहे थे और जब वह पंडाल के पास पहुंचे तो वहां पहले से एकत्रित युवकों ने अजय उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र उपेंद्र को पुरानी रंजिश में पकड़ लिया तथा हाथ, लात एवं लाठी डंडों से उसकी इतनी पिटाई की वह गंभीर रूप से घायल हो गये।
घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए जो अंजय के ही गांव के निवासी हैं। अजय के परिजनों को जब घटना की जानकारी हुई तो तत्काल महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज अंजय को लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना प्रभारी के अनुसार अभी गौरी बाजार के आसपास एंबुलेंस पहुंची थी कि बीच रास्ते में ही घायल अजय ने दम तोड़ दिया। थाना अध्यक्ष के अनुसार इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।