बस्तीः बनकटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित चंद्रगुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय में 24 अगस्त बृहस्पतिवार को महाविद्यालय की सिफ्सा इकाई एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल पर 50 छात्राओं की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनीता मौर्या ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन के उपरान्त उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी देश और समाज का भविष्य युवा पीढ़ी पर निर्भर करता है। बदलाव हमेशा युवाओं के कंधे पर संवार होकर आता है, इसलिये सामाजिक कुरीतियों और व्यक्तिगत बुराइयों को खत्म करने की जिम्मेदारी युवाओं की है। सिफ्सा के नोडल अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार गौतम ने मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए कार्यशाला के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति पाल ने द्वितीय सत्र में दैनिक दिनचर्या से संबंधित लाभो पर अपनी राय रखी। गृह विज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती शृंखला पाल ने छात्राओं का इंटरनेट से दूरी बनाने की सलाह दी। कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त शिक्षक और शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।