बस्ती, 05 सितम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के भदेश्वरनाथ रोड पर काशीराम आवास के आगे चांदमारी बाग में बने पुल के नीचे एक महिला का शव मिला है। शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा। भैसहिया के प्रधान विक्की उपाध्याय ने फोन करके कोतवाली पुलिस को जानकारी दी। थोड़ी देर में मौके पर कोतवाल विनय कुमार पाठक मौके पर पहुंच गए।
पुल के नीचे जमा पानी में उतराती मिली मिले शव को पुलिस ने बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। सूचना पाकर फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र करीब 25 साल आंकी जा रही है। दाहिने हाथ में फूल कुमारी का गोदना है और बाएं हाथ में बिच्छू बना हुआ है। शव की शिनाख्त संतकबीर नगर जिले के महुली थाने के बंधूपुर निवासी फूलकुमारी के रूप में हुई। उसकी शादी सीतापुर में हुई थी। लेकिन पिछले छह महीने से वह मायके में रह रही थी। एक सितंबर को घर से निकली थी। परिवार के लोगों ने महुली थाने में गुमशुदगी की तहरीर दे रखा है। पुलिस के मुताबिक शव दो से तीन दिन पुराना लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी।