बस्ती, 25 अगस्त। नगर पंचायत रूधौली के चेयरमैन धीरसेन निषाद का विवादों से पुराना नाता है। उनके ऊपर लगने वाले अपराधों की फेहरिस्त जितनी लम्बी होती जा रही है उतना ही उनको प्रशासन द्वारा मिल रहा संरक्षण मजबूत होता जा रहा है। गुर्गों की मदद से पत्रकार को मारने पीटने और सोने की चेन छीन लेने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
लेकिन चेयरमैन की रसूख के आगे नतमस्तक नजर आ रही है। ताजा मामले में एक महिला सफाईकर्मी ने उनके ऊपर बलात्कार करने का आरोप लगाया है। रुधौली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को शिकायती पत्र देकर नौकरी के नाम पर बलात्कार सहित अन्य गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित महिला की माने तो गांव के ही युवक मायाराम पाठक ने उसे विश्वास मे लेते हुए बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष रुधौली के पास जाओ वे निश्चय ही तुमको नौकरी दिलवाएंगे।
कोरोना काल में अच्छे-अच्छे लोग भी मजबूर हो चुके थे घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी। युवती नौकरी मांगने चेयरमैन के पास जा पहुंची। पीड़िता ने बताया कि नौकरी के नाम पर कभी आवास पर, तो कभी गौशाला पर, तो कहीं एकांत जगह बुलाकर मेरे साथ बलात्कार करते थे। कई माह बीत जाने के बाद नौकरी नही मिली तो हमने दोनो के बीच हुई बातों की रिकॉर्डिंग को वायरल करने को कहा। आखिरकार अगस्त 2022 में उन्होने युवती को सफाईकमर्र की नौकरी दिया।
युवती का आरोप है कि इसके बावजूद भी उसका शारीरिक शोषण नही रूका, यहां तक की कई बार उसे गर्भपात भी करना पड़ा। पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक बस्ती, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती, पुलिस महानिदेशक गोरखपुर, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों पर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि यदि ऐसे दरिंदे युवक पर कार्यवाही नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक बस्ती के सामने आत्मदाह कर अपनी जान दे देंगे। पीड़िता ने यह भी कहा कि अब लोग मुझे हेय दृष्टि से देखने लगे हैं, ऐसे में हमारा सम्मान के साथ जीना मुश्किल हो गया है। आरोपों के संदर्भ में मो.न. 9792942911 पर चेयरमैन से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन नही उठा।