बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के मंगल बाजार जामा मस्जिद के पास खंभे पर फॉल्ट ठीक करने बिजली के खंभे पर चढे संविदा लाइनमैन प्रेमचंद्र वर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। गंभीर स्थित में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण उपरांत डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौर थाना क्षेत्र के भुइलापार गांव का मूल निवासी प्रेमचंद्र वर्मा परिवार के साथ बरदहिया रोड स्थित अपने निजी मकान में रहता था। 33 केवी विदयुत उपकेंद्र पुरानी बस्ती पर संविदा लाइनमैन के रूप में तैनात था। गुरुवार रात की शिफ्ट में प्रेमचंद्र वर्मा की ड्यूटी थी। उपकेंद्र पर शिकायत दर्ज की गई कि जामा मस्जिद की बिजली आपूर्ति खराब है। फाल्ट ठीक करने वह शुक्रवार को अपने दो साथियों राजेंद्र, मो. अली के साथ पहुंचा। सीढ़ी पटेल चौक पर होने के कारण मो. अली उसे लेने चला गया। जबकि राजेंद्र उनके साथ मौजूद रहे।
राजेंद्र ने बताया कि मना करने के बाद भी वह निर्माणाधीन मकान की बल्ली के सहारे खंभे पर चढ़ गया। इसके लिये उसने शटडाउन भी नहीं लिया। वह अचानक तारों से चिपक गया। फोन पर सूचना देकर उपकेंद्र से आपूर्ति रोकवाई गयी, तो वह बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ा। आनन-फानन में उन्हें मोहल्ले के लोगों की मदद से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विभागीय अधिकारी आर्थिक सहायता दिलाने का प्रबंध कर रहे हैं।