लखनऊः यूपी में मौसम बदलता नजर आ रहा है। लोगों को झुलसाने वाली धूप और चिलचिलाती गर्मी से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 28 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के आसार जताए हैं। जिससे हीट वेव से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है। गुरुवार को 20 शहर में यलो और 17 शहर में आंधी-पानी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में कुछ इलाकों में तेज तो कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई है। आसमान में बादल छाए हैं। तेज हवाएं भी चल रही हैं। उधर, कानपुर में देर रात आंधी आई। बरेली में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई है। आसपास के जिलों में 4 दिन के लिए बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने आज से 28 मई तक 62 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान जताया है। मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि 28 मई तक बारिश के आसार बने हुए हैं। 30 मई तक भी बारिश हो सकती है। हालांकि वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश के आसार हैं। ईस्ट यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी समेत अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है।
यलो अलर्ट
बिजली की चमक के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इटावा, औरैया, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, गोरखपुर, देवरिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज।
ऑरेंज अलर्ट
इन जिलों में 50 से 60 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हाथरस, एटा, मथुरा, अलीगढ़, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, आगरा, गाजियाबाद, गोंडा, बलरामपुर।