बिजनौर, 19 जुलाई, उ.प्र.,। पहाड़ी व मैदानी इलाकों में कई दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोग मुसीबत में हैं। बिजनौर जिले में आधा दर्जन से ज्यादा नदियां उफान पर हैं। खेत खलिहान, गली-मोहल्ले, सड़क, स्कूल, घर सब जगह पानी पानी हो गया है। डीएम उमेश मिश्रा ने इंटर तक के सभी बोर्ड के स्कूलों की 2 दिन की छुट्टी कर दी है।
बिजनौर जिले में गंगा, मालन, नकटा, गंगन, खो, रामगंगा नदी सहित आधा दर्जन से ज़्यादा नदियां उफान पर हैं। नदियों में तेज पानी के बहाव की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। किसानों के हजारों बीघा खेतों में खड़ी फसल में पानी भर गया है जिससे फसल बर्बाद हो गई है। साथ ही जिलेभर में आधा दर्जन से ज्यादा कच्चे मकान भी गिर गए हैं, जिससे लोग अब खुले आसमान के नीचे जीने को मजबूर हैं।
कई जगह तो लोग पानी आने की वजह से रात जाग करके गुजार रहे हैं। स्कूलों में पानी भरने की वजह से सभी बोर्डों के स्कूलों की 19, 20 जुलाई को छुट्टी है। गंगा नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। जिससे गंगा खादर इलाके के दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। पशुओं के चारे के लिए किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कुछ किसान ट्रैक्टर और बुग्गी में सवार होकर गहरे पानी में में चलकर पशुओं के लिए चारा लाने को मजबूर हैं, जिससे उनकी जान को भी खतरा बना हुआ है।