हर्रैया, बस्ती। ग्राम पंचायतों में चलाए जा रहे केवाईसी, आयुष्मान कार्ड आदि के प्रगति हेतु मंगलवार को ब्लाक सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी छावनी सुनील कुमार कौशल ने किया। संतोषजनक कार्य न करने पर चार पंचायत सहायकों को बीडीओ ने कार्य में तेजी लाने की चेतावनी दिया है।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि सभी पात्र किसानों की ईकेवाईसी आगामी दो दिनों में पूरा हो जाना चाहिए। जो लोग मर चुके है अथवा गलत दर्ज है या फिर अपात्र हैं। उनकी सूची बनाकर कार्यालय पर जमा किया जाए। उन्होने कहा कि केवाईसी लंबित होने के कारण किसान सम्मान निधि किसानों को समय से नही मिल पाएगी। विकास खण्ड स्तर पर पंचायत सहायको के माध्यम से कार्य कराया जा रहा है। विकास खण्ड में अभी भी 40 प्रतिशत अंत्योदय कार्ड धारकों के परिवारो का आयुष्मान कार्ड नही बन पाया है। पंचायतवार समीक्षा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सहायको से की गई। चार पंचायत सहायको का कार्य संतोषजनक नही पाया गया। बीडीओ ने कार्य शैली में सुधार लाने व समय से कार्य पूरा करने की चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी।