बस्ती। जिले के वाल्टरगंज क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए स्थापित पानी की टंकी हाथी का दांत साबित हो रही है। विगत 1 माह से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद है। जनपद के विकासखंड बस्ती सदर अंतर्गत ग्राम श्रीपालपुर के बड़ा बढ़या गांव में शुद्ध जल आपूर्ति हेतु पानी की टंकी स्थापित है। वाल्टरगंज कस्बा, बड़ा बढ़या, संग्रामपुर, नंदापुर, बक्सई, भरौली बाबू, सहित अन्य गांव को इससे जलापूर्ति होती रही। लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते सप्लाई बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि विगत 1 माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है जिसे सुधि लेने वाला कोई नहीं है।
यहां ट्यूबल की देखरेख और जलापूर्ति के लिए किसी भी कर्मचारी की तैनाती नहीं है। जब भी ट्यूबवेल खराब होता है तो गांव के आसपास के लोग चंदा इकट्ठा करके इसकी मरम्मत कर खुद ही मरम्मत कराते हैं लेकिन विभागीय अधिकारी इसे देखने नहीं आता है। ग्रामीणों का कहना है कि ट्यूबेल के मरम्मत के लिए चंदा इकट्ठा किया गया है और जल्द ही इसका मरम्मत कराया जाएगा, क्योंकि विभाग के तरफ से देखरेख करने के लिए आज तक नहीं आया।