लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लूट व चोरी के बढ़ते मामले पुलिस के लिए चुनौती बनते जा रहे हैं। हालांकि लखनऊ पुलिस एक अभियान के तहत लगातार ऐसे शातिर अपराधियों को रोजाना पकड़ रही है। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन महानगर लखनऊ से ही पीतल का पाइप चोरी करने का मामला सामने आया। हालांकि चोरी करते हुए ही चोरों को पकड़ लिया गया।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन महानगर से पीतल का पाइप चुरा रहे तीन चोरों को मुख्य आरक्षी धीरज सिंह ने मौके पर ही पकड़ लिया। तीनों चोरों से एक-एक पाइप (कुल 3 पाइप) बरामद किया गया। मौके पर पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान सुल्तानपुर निवासी सर्वेश कुमार, लखनऊ के निशातगंज में रहने वाले सलीम उर्फ ईदू व महानगर लखनऊ निवासी उमाशंकर के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तीनों अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ पहले भी पाइप चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं।
इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अन्य अभियुक्तों को पकड़ते हुए उनसे भी पीतल की कुल तीन पाइप को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया। पकड़े गए दो अन्य अभियुक्तों की पहचान मूल रूप से बहराइच में रहने वाले श्याम सुन्दर के रूप में हुई जो वर्तमान में हिमसिटी देवारोड चिनहट लखनऊ रहने वाला है। वहीं दूसरे अभियुक्त की पहचान हिमसिटी देवारोड चिनहट लखनऊ के रहने वाले हरिशंकर के रूप में हुई जो कबाड़ी काम करता है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने चोरी का कारण स्वयं का बेरोजगार होना बताया है। पांचों अभियुक्त चोरी का सामान कबाड़ियों को बेचकर अपना शौक पूरा करते थे।