हर्रैया, बस्ती। वन महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन इंडियन पब्लिक स्कूल नचना में कार्यक्रम आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश यादव व विशिष्ट अतिथि दुबौलिया थाने के उपनिरीक्षक दल सिंगार गौतम रहे। वन महोत्सव का कार्यक्रम डीएफओ नवीन शाक्य के नेतृत्व में जिले भर में 1 जुलाई से 7 जुलाई तक मनाया जा रहा है।
इसके तहत दूसरे दिन नचना इंडियन पब्लिक स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। डीएफओ ने लोगों से अपील किया कम से कम 2-2 पौधे जरूर लागएं। मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि ने विभाग की टीम से कहां की कम से कम हर घर को पांच पौधे वितरित करें जिससे वह अपने खेत खलियान व घरों पर लगा सकें। डीएफओ ने प्लास्टिक पर भी चर्चा किया। इस दौरान एसडीओ अनिल कुमार पाण्डेय, रेंजर हीरालाल अवस्थी, वंदना तिवारी, पर्यावरण प्रेमी प्रबंधक कैलाश नाथ दूबे, शेषनाथ यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।