बिजनौर, उ.प्र.। जिले के मंडावर इलाके में एक नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी की फरसे से काटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा और केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू किया है। पूरा मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के द्वारिकापुरी इलाके का है। द्वारिकापुरी निवासी विजेंद्र ने देर रात लगभग 11 बजे अपनी पत्नी नीलम की फरसे से वार कर हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि विजेंद्र नशे का आदी है और आये दिन पत्नी से विवाद करता रहता था। पत्नी नीलम उसे शराब व अन्य नशे को करने से रोकती थी। इसी को लेकर देर रात दोनों में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी विजेंद्र पति ने अपनी पत्नी पर फरसे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंडावर कोतवाल संजय कुमार का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई है। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जायेगा।