बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली है। अज्ञात वाहन से कुचल कर एक युवक के मौत की खबर है। युवक का शव वाहन से कुचला हुआ लग रहा है। शव मिलने की सूचना पर छावनी थाने के एसओ दुर्गेश पाण्डेय मौके पर पहुंचे, लाश को कब्जे में लिया और शिनाख्त कराने में जुट गये।
फिलहाल समाचार लिखे जाने तक युवक के बारे में कुछ पता नही चला। वाहन ने युवक को इस कदर कुचला की शरीर के नीचे का आधा भाग क्षतिग्रस्त हो चुका है। सूचना पा फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और मामले से सम्बन्धित साक्ष्य इकट्ठा किया। छावनी पुलिस ने पहचान होने पर फोटो में दिये गये नम्बरों पर जानकारी देने की अपील किया है।