बस्ती। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवरब्रिज के पास तेलियाडीह गांव के सामने मजदूरों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। उस पर सवार तेरह मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के वाद सात की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल वस्ती रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूपी 40 एटी 9329 गुरूवार को प्रातः लगभग 7ः30 वजे मजदूरों को लेकर वस्ती जा रही थी। महराजगंज ओवरब्रिज के पास तेलियाडीह गांव के सामने पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पर सवार 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र संतराम, 30 वर्षीय संतराम पुत्र पथीराम, 25 वर्षीय सुभाष पुत्र शारदा, 27 वर्षीय प्रमोद पुत्र देवता, 28 वर्षीय समर पुत्र ननकू, 30 वर्षीय अमरजीत पुत्र जगदीश, 27 वर्षीय राममूरत पुत्र कैलाश, 27 वर्षीय राजपूत पुत्र कृपाराम,
30 वर्षीय वैठ पुत्र पतिराम, 35 वर्षीय नंदराम पुत्र अवतार, 40 वर्षीय गंगाराम पुत्र रामनरेश निवासी चन्देला थाना नानपारा जनपद बहराइच तथा 26 वर्षीय उमेश पुत्र लल्लू निवासी राजवुझा थाना खैरीघाट जनपद बहराइच गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे कप्तानगंज के थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय, महराजगंज के चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार चौधरी तथा हाईवे के देवदूत प्रमोद कुमार ओझा मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कप्तानगंज पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के वाद रामकुमार, संतराम, सुभाष, प्रमोद, समर, संतोष, राममूरत को जिला अस्पताल वस्ती रेफर कर दिया गया। सीएचसी पर पहुंचे कलवारी के पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार ने घायलों का हाल जाना।