बस्ती, 13 नवम्बर। जिले के कप्तानगंज थाना अंतर्गत ककुआ राउत गांव के पास सोमवार को बेकाबू कार की चपेट में आने से साइकिल सवार चाचा भतीजा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस ने कार सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रेम सागर निषाद अपने भतीजे 14 वर्षीय प्रमोद निषाद के साथ साइकिल से खेत के लिए घर से निकले थे।
अभी घर से कुछ ही दूरी पर राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28 पर ककुआ राउत गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने पीछे से टक्कर मार दिया। चाचा भतीजा दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचा जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन व गांव के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। हृदय विदारक घटना देखकर लोगों के आखों से आंसू निकल पड़े। थानाध्यक्ष कप्तानगंज रोहित उपाध्याय ने बताया कि संबंधित कार और उसके चालक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई जारी है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।