रुधौली, बस्ती (सत्य प्रकाश बरनवाल) थाना क्षेत्र के सरयू नहर खंड 4 में पानी के बहाव में एक लावारिस लाश तैरती हुई मिली है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आज सुबह नित्य क्रिया हेतु लोग नहर के बगल सड़क पर घूम टहल रहे थे कि अचानक ग्राम पंचायत अठदेवरा में स्थित बैराज के पास लाश देखा। इसे रस्सी के माध्यम से रोका गया था। सूचना पर पहुंची रुधौली पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों से सोशल मीडिया के जरिये शव का शिनाख्त कराने की कोशिश की जा रही है। शव को निकालने के उपरांत व्यक्ति की उम्र लगभग 30 से 32 वर्ष बताई जा रही है। मामले को लेकर इलाके में तरह तरह की चर्चायें हैं।
नहर में तैरती मिली लावारिस लाश, शिनाख्त नहीं
RELATED ARTICLES