रूधौली, बस्ती। विकासखंड रुधौली के ब्लॉक सभागार में जल जीवन मिशन “हर घर जल“ योजना अन्तर्गत ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, क्षेत्र पंचायत सदस्य, लेखपाल, रोजगार सेवक तथा सामाजिक अभिरुचि वाले नागरिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे प्रथम दिवस में कार्यक्रम का शुभारम्भ खंड विकास अधिकारी धनेश यादव ने घड़े में पुष्प व जल डाल कर किया।
राज्य प्रशिक्षक गिरिजा शंकर द्विवेदी ने जल जीवन मिशन के उद्देश्य, घटक तथा क्रियान्वयन एवं रणनीति के साथ ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति व जिला पेयजल व स्वच्छता समिति की भूमिका के विषय में विस्तार से चर्चा किया। प्रशिक्षण के क्रम में जिला प्रशिक्षक योगेश शुक्ल ने जेजेएम की गाइड लाइन के अनुसार पाईप पेयजल योजनाओं का निर्माण, एकल एवं बहुल ग्राम पाईप परियोजना, अनुबंधन, निष्पादन, लागत अंशदान एवं निर्माण में सामुदायिक अंशदान और उसकी गणना आदि के बारे में बताया।
साथ ही जिला प्रशिक्षक दिलीप त्रिपाठी ने निर्माण के दौरान गुणवत्ता अनुश्रवण में समुदाय एवं आईं एस ए की भूमिका, ग्राम पंचायत एवं उसकी उपसमिति, ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति का गठन एवं उसका कार्य एवं दायित्व, ग्राम कार्य योजना, निर्माण प्रक्रिया तथा उसमे समुदाय एवं आईएसए की भूमिका के विषय मे विस्तार पूर्वक चर्चा किया। मनोज पाण्डेय ने जनसहभागिता एवं सामुदायिक गतिशीलता, समुदाय में अभिप्रेरण का महत्व, समुदाय के साथ कार्य करने का अनुभव, वित्तीय आयोजन एवं वित्तीय पोषण के साथ अभिलेख, अमान्य व्यय आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। इस मौके पर एडीओ पंचायत अवधेश कुमार, ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक,प्रधान प्रतिनिधि शुभम चौबे, अखलाक अहमद, जैनुदीन, सुहेल अहमद, मायाराम, फिरोज अहमद, रामअचल, आदि लोग मौजूद रहे।