देवरिया, उ.प्र.। जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के नूनखार मकुनही निवासी मोहन मद्धेशिया (65) और उनकी पत्नी की शुक्रवार की रात नूनखार रेलवे स्टेशन पर रात लगभग साढ़े आठ बजे दादर सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने रात में ही दंपति के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।
मोहन मद्धेशिया (65) नूनखार रेलवे स्टेशन के पास चाय की दुकान चलाते थे। रात करीब साढ़े आठ बजे पत्नी विमला देवी के साथ स्टेशन पर चले गए। दोनों घर आने के लिए आने लिए रेलवे स्टेशन के पश्चिम साइड रेलवे लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान देवरिया की तरफ से दादर सेंट्रल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और गांव वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। घरवालों का रो रो-कर बुरा हाल हो गया था। मृतक के 6 बेटे और एक बेटी में दो बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है।