हर्रैया, बस्ती। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थानान्तर्गत रामरेखा पुल पर ट्रक ने कार में पीछे से ठोकर मार दिया जिससे वह लुढक कर नीचे चली गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार पर सवार सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के गोपालगंज जनपद अन्तर्गत कुचया कोट थाना क्षेत्र के रामपुर दाऊद निवासी नवीन कुमार रंजन पुत्र राजेन्द्र रंजन सोमवार को कार संख्या बीआर 01 सीजे 3829 पर सवार होकर परिवार के साथ दिल्ली से बिहार जा रहे थे।
रामरेखा पुल पर पीछे से ट्रक संख्या यूपी 36 पी 1421 ने ठोकर मार दिया। कार नदी के पुल पर लुढक गयी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय अपने हमराही उपनिरीक्षक नंदलाल सरोज, हेडकांसटेबल पंकज यादव, कांसटेबल अरूण यादव के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होने कार पर सवार सभी लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला और चालक समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष ने हाइड्रा मंगवाकर कार को बाहर निकलवाया।