लालगंज, बस्ती 24 सितंबर (संजय कुमार यादव)। जनपद के मुंडेरवा थाना अंतर्गत हटवा गांव निवासी बाबूराम पुत्र सीताराम की सड़क हादसे में मौत हो गई तथा दो बाइक सवार चोटिल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मुंडेरवा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित ट्रक ने महादेवा पुलिस चौकी के पास में खड़ी एक पिकअप को जोर से ठोकर मार दिया।
मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी को देखकर चालक ट्रक को लेकर भागने लगा। महादेवा मुंडेरवा मार्ग पर खड़ौहा गांव के पास ट्रक ने ठेला लेकर मुंडेरवा की तरफ जा रहे बाबूराम को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। घटना में ठेला चालक खेत में उछलकर पानी से भरे हुए गड्ढे में जा गिरा। इसी समय बाइक सवार अपनी जान बचाने के चक्कर में बाइक को लेकर गड्ढे में जा गिरा। उसे मामूली चोटे आईं।
आगे जाकर ट्रक चालक ने मचियावा के पास मुंडेरवा की तरफ जा रहे एक बाइक सवार प्रदीप चौरसिया पुत्र रामदरस उम्र 38 वर्ष को भी ठोकर मार दिया। वह रियाइसी घर के पास गड्ढे में जा गिरा। उधर स्थानीय लोगों के सहयोग से ठेला चालक को एंबुलेंस के माध्यम से बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंडेरवा भिजवाया गया। वहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। परंतु डॉक्टर ने बाबूराम को मृत घोषित कर दिया।