यूपी डेस्कः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशांबी के मोहिनुद्दिनपुर गौस गांव में ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे बाद प्रशासन ने लाशों का अंतिम करा दिया है। इस मामले में 8 नामित आरोपियों में 2 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गांव में सन्नाटा है। पीड़ित परिवार की महिलाएं शवों का अंतिम संस्कार कर अपने घर पहुंच रही हैं।
दलित पिता, बेटी और दामाद के मर्डर से पूरे यूपी में सरकार के कामकाज पर सवाल उठ रहे हैं। होरीलाल (62), उनकी बेटी बृजकली (22) और दामाद शिवसागर (26) को सोते वक्त ही गोली मारी गई है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया, 3 हत्याकांड में दो लाशों का अंतिम संस्कार परिवार की मौजूदगी में उम्रछा घाट पर शांतिपूर्वक तरीके से कर दिया गया है। दामाद शिवचरण केशव का ककराबाद गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कराया गया है। वारदात के नामित आरोपियों में दो की गिरफ्तारी की जा चुकी है। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आज किया जा रहे हैं। शांति व्यवस्था के लिए अस्थाई थाने का सेटअप किया गया है।
जो शांति व्यवस्था तक संचालित रहेगा। वारदात के दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जांच एडीजी जोन कर रहे हैं। उनके निर्देशानुसार रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम सुजीत कुमार ने बताया, गांव में हुए ट्रिपल मर्डर की जांच के लिए एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति गठित की गई है। 15 दिन पहले शिव चरण ने हत्या की आशंका जताते हुए संदीपन घाट थाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई थी। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई।