बस्ती। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदावल गांव के पास गिट्टी लदी ट्रेलर ने बाइक को ठोकर मार दिया जिससे बाइक चालक की घटना स्थल पर मौत हो गई। चालक ट्रेलर छोड कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के धनवारपुर निवासी 28 वर्षीय वीरेन्द्र कुमार यादव सोमवार की रात लगभग नौ बजे मोटरसाइकिल से अयोध्या की तरफ जा रहे थे। भदावल गांव के पास पीछे से ट्रेलर ने ठोकर मार दिया जिससे उसकी चपेट मे आकर घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। चालक ट्रेलर छोड कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन व शव को कब्जे मे ले लिया। पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बस्तीभेजा गया है। मृतक के परिजन के तहरीर पर पुलिस अज्ञात ट्रेलर चालक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल कर रही है।