गोरखपुर। छेड़खानी से तंग आकर एक छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया। सही समय पर सुसाइट नोट मिल जाने पर परिजनों ने उसे बचा लिया। वहीं, शिकायत करने पहुंचे छात्रा के परिजनों को आरोपियों ने बुरी तरह से पीट दिया। घटना गीडा इलाके के एक गांव की है। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
गीडा इलाके के एक गांव की रहने वाली युवती शहर के कालेज में बीए की पढ़ाई करती है। छात्रा का आरोप है कि पड़ोस का युवक रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़खानी करता है। उसने कई बार इसका विरोध भी किया लेकिन, युवक मानने को तैयार नहीं हुआ। ऐसे में अब तंग आकर छात्रा ने शनिवार की दोपहर युवक पर आरोप लगाते हुए पहले एक सुसाइट नोट लिखा और फिर सुसाइड करने कमरे में पहुंच गई।
उन्होंने तत्काल छात्रा के कमरे का दरवाजा खुलवाया और उसे ऐसा करने से बचा लिया। इसके बाद छात्रा के परिवार के लोग इसकी शिकायत करने पहुंचे तो पड़ोसी युवक के घर गए। वहां आरोपियों ने परिजनों को बुरी तरह से पीट दिया। गीडा थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने कहा, ’’पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही विकास प्रजापति, राम प्रसाद, अशोक, विशाल और किरन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।“