भरुच, गुजरातः (बीके पाण्डेय)। दहेज पुलिस स्टेशन के पास अंडर ग्राउंड गटर लाईन साफ करने के लिए उतरे चार मजदूरों में से तीन की दम घुटने से मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई। घटना की सूचना पाते ही दहेज पुलिस स्थल पर आ गई थी। दहेज में पुलिस स्टेशन के कुछ आगे भूमिगत गटर लाईन साफ करने के लिए मंगलवार की दोपहर चार श्रमिक एक दूसरे का हाथ पकडक़र उतरे थे। गटर लाईन की गैस की वजह से सभी की सांस फूलने लगी। चारों को किसी तरह से बाहर निकालकर इलाज के लिए भरुच लाया गया जहाँ तीन श्रमिकों की मौत हो गई जबकि एक श्रमिक की हालत गंभीर बनी बताई गई।