यूपी डेस्कः मुरादाबाद में रामगंगा नदी में नहाने गए 2 सगे भाइयों समेत 3 बच्चे डूब गए। घटना मुरादाबाद में गुलाबबाड़ी पुल के पास की है। पीएसी के 10 गोताखोरों की टीम द्वारा जारी सर्च ऑपरेशन के बाद भी बच्चों का सुराग नहीं लगा है। बच्चे अपने घर से भंडारे में जाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन वहां से वो रामगंगा नदी में नहाने चले गए।
परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्हें रामगंगा किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिले। भूड़ा चौराहा निवासी कल्लू सिंह ने बताया कि उनके परिवार के 4 बच्चे घर से भंडारा खाने की बात कहकर निकले थे। लेकिन वो रामगंगा किनारे पहुंच गए। वहां उनमें से तीन बच्चे नहाने के लिए रामगंगा नदी में कूद गए। चौथा बाहर इंतजार करता रहा। काफी देर तक तीनों बच्चे बाहर नहीं आए तो उसने दौड़कर मोहल्ले में बताया कि वे डूब गए हैं। इनमें रितिक (11 साल) पुत्र चंद्रपाल निवासी भूड़ा चौराहा और मनोज (13 साल) पुत्र गंगाराम और उसका छोटा भाई दुर्गेश (10 साल) शामिल है। पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मूंढापांडे में कैंप कर रहे पीएसी के गोताखोर मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे तक पीएसी के गोताखोरों की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रामगंगा में डूबे बच्चों की तलाश की। लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।