गोरखपुरः एक अश्लील वीडियों वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग छात्रा से रेप करने का मामला सामने आया है। घटना गुलरिहा इलाके की है। जहां एक 17 साल की छात्रा के दोस्त ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दरिंदगी की। रेप के दौरान भी आरोपी ने छात्रा का अश्लील वीडियो बनाया। आरोप है कि अब वह रोजाना फोन पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है।
मां के साथ थाने पहुंचकर छात्रा ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई। छात्रा की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने शाहपुर के बशारतपुर निवासी धीरज के खिलाफ रेप, पॉक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर गुलरिहा संजय सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दरअसल, गुलरिहा इलाके के एक गांव में रहने वाली छात्रा का स्कूल आते-जाते समय धीरज से जान पहचान हो गई।
धीरज ने उसे एक दिन मिलने को बुलाया और चोरी से उसका फोटो खींच लिया। उसी फोटो को एडिट कर उसने अश्लील बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर एक दिन कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया। इस दौरान भी उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। इसके बाद किशोरी ने शर्म की वजह से किसी को जानकारी नहीं दी। लेकिन, आरोपी फिर उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। फोन कर उसे परेशान करने लगा। तंग आकर छात्रा ने दो दिन पहले अपनी मां को आपबीती बताई। मां, बेटी को साथ लेकर थाने पहुंची और तहरीर दी।