बस्ती 24 मई। बस्ती खेल निदेशालय उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ के तत्वावधान में तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल, जूडो एवं तीरंदाजी के संचालित छात्रावासो मे उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उक्त जानकारी क्रीडाधिकारी, क्षेत्रीय खेल कार्यालय ने दी है।
उन्होने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जिन्होने ओलम्पिक खेलो यथा ओलम्पिक गेम्स, कामनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप, वर्ल्ड चैम्पियनशिप (प्रत्येक 04 वर्ष मे आयोजित होने वाली) मे प्रतिभाग किया हो तथा उपलब्धि अर्जित की हो एवं पदम्श्री खेल रत्न पुरस्कार, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी प्रशिक्षक अथवा ऐसे प्रशिक्षक जिसमे ओलम्पिक गेम्स, विश्वकप, एशियन गेम्स,
कामनवेल्थ गेम्स मे सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, को धनराशि रू0 1.50 लाख प्रतिमाह के मानदेय पर प्रशिक्षण हेतु आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि इच्छुक प्रशिक्षक विलम्बतम 10 जून 2023 तक बस्ती मण्डल के अधीन संचालित जनपद यथा जिला खेल कार्यालय संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर एवं क्षेत्रीय क्रीडा कार्यालय बस्ती मे अपनी उलब्धियो के प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुए सुपठित आवेदन प्रार्थना पत्र कार्यालय को प्रस्तुत कर सकते है। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक प्रतिभागी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातक है।