हर्रैया, Basti। स्थानीय थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर निवासी एक दुकानदार से सोमवार की रात घर जाते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने 12 हजार व एंड्रायड फोन छीन लिया। पीडित की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन मे जुटी है। जगन्नाथपुर निवासी शीतला प्रसाद यादव पुत्र लालता प्रसाद यादव ने पुलिस को तहरीर दिया है।
आरोप लगाया है कि सोमवार की देर रात वे श्रृंगीनारी बाजार से अपनी जन सेवा केन्द्र व मोबाइल की दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे। हल्की बरसात होने लगी जिससे उन्होने 12 हजार व एंड्रायड फोन तथा अन्य कागजात एक कागज के थैले में रख कर मोटरसाइकिल की डिक्की में रख लिया। जियनापुर गांव के पास सूनसान स्थान पर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग पीछे से आवाज दिया। उन्होने मोटरसाइकिल की गति धीमी किया। दोनों बाइक खडी कर उनकी बाइक के पास पहुंचे और चाभी निकाल लिया। इतना ही नही जब तक वे कुछ समझ पाते डिक्की से रूपया और मोबाइल निकालकर धमकी देते हुए बाइक लेकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरूद्ध धारा 392, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। घटना के खुलासा के लिए टीम गठित की गई है।