कलवारी, बस्ती (दिलीप श्रीवास्तव)। कलवारी चौराहे के पूरब रामजानकी मार्ग पर जल निकासी की ब्यवस्था न होने पर बारिश के बाद जलजमाव हो जाता है। इससे आने जाने वाले राहगीरों व इस मार्ग के दोनो तरफ स्थित दुकानदारों को काफी असुविधा हो रही है। कलवारी निवासी संतोष सिंह, राम मनोहर गुप्ता, सुरेश सिंह, पप्पू गुप्ता, मनोज, नंदू सहित तमाम लोगों ने बताया कि रामजानकी मार्ग का चौड़ीकरण कर मार्ग बना दिया गया।
लेकिन चौराहे के पूरब रामजानकी मार्ग के दोनो तरफ नाली न बनने के कारण जल निकासी की ब्यवस्था नही है। इस कारण बारिश होने से सड़क पर पानी भर जाता है। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को काफी असुविधा होती है। सर्वाधिक समस्या बाइक व पैदल आने जाने वाले लोगों को होती है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुये समस्या के निदान की मांग किया है।