बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के माझा खुर्द घाट पर धनौवा गांव से रविवार को गांव के ही एक महिला के अंतिम संस्कार मे गया 22 बर्षीय युवक संदीप नहाते समय डूब गया। घाट पर मौजूद गांव के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया। मौके पर स्थानीय नाविकों व गोताखोरों के काफी प्रयास के बाद नदी से बाहर निकाला।
चौकी इंचार्ज माझा खुर्द पवन कुमार मौर्य ने एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र धनौवा गांव निवासी 22 बर्षीय संदीप रविवार को दोपहर मे गांव की बृद्ध महिला प्रेमा देवी के अंतिम संस्कार मे गया था। संदीप नहाते समय अचानक गहरे पानी मे चले जाने से डूब गया उसे बचाने के प्रयास मे गांव का नीरज भी डूबने लगा जिसे स्थानीय गोताखोर ने बचा लिया जिसे स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस से कलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर भिजवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद नीरज को घर भेज दिया गया।