बस्ती। शहर कोतवाली क्षेत्र के मड़वा नगर मोहल्ले के एक युवक का शव कमरे में फंदे से लटकता मिला। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या से जुड़ा बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक अंकुर श्रीवास्तव (30) पुत्र राकेश कुमार श्रीवास्तव रात में खाना खाने के बाद कमरे में सोने चला गया था। इसी साल अंकुर की शादी हुई थी। पत्नी से अक्सर विवाद रहता था। घटना के वक्त वह मायके मे थी। बताया जाता है कि किसी बात को लेकर पत्नी से उसकी कहासुनी हुई थी। जिसे लेकर वह क्षुब्ध डिप्रेशन में था।
यही इस घटना की वजह बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के पिता ने लिखित में दी गई सूचना में उसके आत्महत्या करने की बात कहा है। लेकिन आत्महत्या का कोई कारण नहीं बताया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों की माने तो आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम उठाने से पहले अंकुर ने अपनी पत्नी को वीडियो काल किया था और आत्महत्या की तैयारियों को उसे लाइव दिखाया था, लेकिन पत्नी ने इसे गभीरता से नही लिया और न ही घटना को रोकने के लिये अपने स्तर से कोई प्रयास किया।