बस्ती। लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छावनी थाना क्षेत्र में पचवस गांव के पास शुक्रवार की भोर में पन्नी लादकर जा रही डीसीएम में अचानक आग लग गया। चालक वाहन खडी कर उतर गया। देखते ही देखते डीसीएम आग का गोला बन गई। कुछ ही क्षणों में पूरा डीसीएम जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार डीसीएम संख्या यूपी 83 एटी 7850 पर फिरोजाबाद जनपद के सिकोहाबाद निवासी राधे गोरखपुर से पन्नी लादकर कानपुर जा रहे थे पचवस गांव के पास शुक्रवार की भोर में अचानक डीसीएम में आग लग गई। उन्होने डीसीएम को रोक दिया और खुद उससे उतर गए। देखते ही देखते डीसीएम आग का गोला बन गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड तथा स्थानीय पुलिस ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा डीसीएम जल चुका था।
हाईवे घण्टों वनवे रहा। आग बुझने के बाद डीसीएम को एनएचएआई का हाईड्रा मांगाकर हटवाया गया तब जाकर आवागमन बाल हो सका। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि डीसीएम को सड़क से हटा दिया है। आग लगने का कारण नही पता चल सका। चालक वाहन छोडकर फरार हो गया। उन्होने बताया कि वाहन स्वामी से सम्पर्क किया तो उन्होने बताया कि गाडी खराब हो गई थी। चालक कारीगर को बुलाने गया था। इसी बीच किसी ने गाडी में आग लगा दी।