बस्तीः शुक्रवार को गायत्री शक्तिपीठ बस्ती के वरिष्ठ परिव्राजक, ट्रस्टी राम प्रसाद त्रिपाठी ने बताया की गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व 3 जुलाई दिन सोमवार को श्रद्धा पूर्वक गायत्री शक्तिपीठ पर मनाया जाएगा। कार्यक्रमो की श्रृंखला में 2 जुलाई दिन रविवार को प्रातः 7ः00 बजे से गायत्री मंत्र का अखंड जप प्रारंभ होगा। इसका 3 जुलाई 2023 दिन सोमवार को प्रातः 7ः00 बजे समापन होगा।
दिन में महिलाएं एवं रात्रि में पुरुष कार्यकर्ता जप करेंगे। 3 जुलाई दिन सोमवार को प्रातः 8ः00 से यज्ञ एवं विविध संस्कार यज्ञशाळा में संपन्न होंगे। 3 जुलाई दिन सोमवार को अपराहन 3ः00 बजे से संगीत, उद्बोधन, पर्व पूजन, दीपयज्ञ, संकल्प के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा। सायंकाल 6ः00 बजे से सामूहिक सहभोज (भंडारा) के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उन्होंने सभी जनपदवासियो से अपील किया है कि उक्त कार्यक्रम में सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर पर्व की प्रेरणाओ को ग्रहण करे।