यूपी डेस्कः इन दिनों मौसम कहर बरपा रहा है। यूपी के 16 जिलों में हीट वेव का अलर्ट है। बांदा में हीट स्ट्रोक से एक सिपाही की मौत हो गई। आपको बता दें। यूपी में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आसमान से आग बरस रही है। मौसम विभाग ने हीटवेव का भी अलर्ट जारी किया है। बांदा में लू लगने से ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी की मौत हो गई। गाजीपुर के रहने वाले यादवेंद्र यादव (35) की तैनाती कोतवाली नगर में थी। गुरुवार को पीटीजेएन डिग्री कॉलेज में बीएड प्रवेश परीक्षा में ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी के दौरान अचानक घबराहट होनी लगी।
साथ में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया इस दौरान उसने आधे घंटे में 2 से 3 लीटर पानी पी लिया। अचानक से उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल ले गए। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि यादवेंद्र ने घबराहट होने पर बहुत पानी पी लिया, इससे तबीयत बिगड़ गई। डॉक्टरों ने हीट स्ट्रोक से मौत होना बताया है।