यूपी डेस्कः प्रदेश में महिलाओं संग अत्याचार की घटनायें रिकार्ड बना रही हैं। बलात्कार, हत्या, घरेलू हिंसा आम बात हो गई है। ताजा मामला कन्नौज का है। यहां रास्ता चलते बाइक सवार 2 भाइयों और उनकी बहन को घेरकर कुछ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
सदर कोतवाली की मानीमऊ चौकी क्षेत्र के तिखवा गांव के रहने वाले विमल कुमार के साले विजय का पैर एक्सीडेंट में फ्रैक्चर हो गया था। उसके पैर का इलाज कराने के लिए बहन आरती अपने दूसरे भाई बीरू के साथ बाइक पर सवार होकर डॉक्टर के पास जा रही थी। हाईवे पर कुछ युवक बाइक लेकर आ गए और आगे निकलने की होड़ में लेकर विजय और उसकी बहन से अभद्रता करने लगे। विजय ने उन युवकों का विरोध किया तो दोनों में झड़प हो गई। ऐसे में दूसरी बाइक सवार युवकों ने बाइक की स्पीड तेज कर दी और अपने गांव के युवकों को फोन कर दिया।
जैसे ही विजय और बीरू अपनी बहन को बाइक से लेकर बहादुरपुर उज्जैना गांव के सामने पहुंचे तभी वहां पहले से मौजूद युवकों की भीड़ ने विजय की बाइक रुकवा ली और तीनों भाई बहनों की लात-घूंसों और बेल्ट से बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर पीड़ित आरती ने अपने दोनों भाइयों के साथ कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। आरोप है कि बहादुरपुर उज्जैना गांव के रहने वाले युवकों ने उससे और उसके भाइयों के साथ जमकर मारपीट की। हमला करने वालों ने कान के झाले, सोने की चेन और मंगलसूत्र भी नोच लिया। इस मामले में कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।