बस्ती। हर्रैया व विक्रमजोत विकास खण्ड के वीच विभिन्न गावों में आतंक फैलाने तथा लगभग आधा दर्जन लोगों को मौत के घाट उतारने वाले खूनी सांड को पकडवाकर प्रशासन ने गौर विकास खण्ड के गोआश्रय स्थल कठौतिया सांवडीह में भेजा है। जानकारी के अनुसार हर्रैया तथा विक्रमजोत विकास खण्ड के वीच गांवों में सांड आतंक का पर्याय वन चुका था। सांड लगभग आधा दर्जन लोगों को मौत के घाट भी उतार चुका है।
पूरे क्षेत्र में सांड का दहशत इस कदर व्याप्त था कि लोग घर से निकलने के बाद सहमे से रहते थे। बुधवार को ग्राम पंचायत सचिव सूरज कुमार के नेतृत्व में लगभग 40 सफाई कर्मियों की टीम तथा पशु पालन विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों की मदद से सांड को पकड़ लिया गया। सांड को गौर विकास खण्ड के गो आश्रय स्थल में भेजा गया है। विक्रमजोत विकास खण्ड में पांच स्थायी गो आश्रय स्थल क्रियाशील है। जिनमे लगभग 300 से अधिक पशु सरंक्षित है लेकिन हिंसक होने के कारण उसे गौर गो आश्रय स्थल कठौतिया सांवडीह में सरंक्षित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को कुंआगांव में एक महिला को सांड ने मार डाला था। खण्ड विकास अधिकारी के निर्देश पर जानवरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मेढइया शुक्ल, दुवौली दूवे तथा मल्हनी गांव से आठ जानवरों को पकडकर संरक्षित किया गया है।