बनकटी, बस्ती (बीपी लहरी)। कुदरहा ब्लाक के ग्राम पंचायत रैनियां में रैनियां के अलावा राजस्व ग्राम सोनघटा शामिल है। सोनघटा में सफाई कर्मी के रूप में शेष राम चौधरी लम्बे अरसे से नियम विरुद्ध तैनात हैं। शेष राम मूल रूप से पास के ग्राम कटया पंडित के निवासी होने के साथ वहां के प्रधान प्रतिनिधि भी हैं। ऐसी दशा में शेष राम ब्लाक अधिकारियों के कमाऊ पूत ही नहीं उन्हें मैनेज करने की हर कला में पारंगत हैं।
साथ ही अवसरवादी राजनीति करने के हर फन में माहिर माने जाते हैं। आरोप है कि जिम्मेदारों का प्रवल संरक्षण मिलने से सफाई कार्य विशेष आवश्यक होने किसी अन्य से कराने के अलावा शेष राम हफ्ते व पखवारे में बमुश्किल एक बार तैनाती स्थल सोनघटा में जाते हैं। उपस्थित पंजिका में अनुपस्थित वाले दिनों की भी हाजिरी लगाने से नहीं चूकते हैं। इनके हावभाव बातचीत करने का लहजा व खरीद फरोख्त की कार्यशैली से क्षेत्रीय पुलिस व अधिकांश नौकरशाह इनके हमराह माने जाते हैं।
चाहकर भी कोई इनकी ज्यादतियों और मनमानियों के विरुद्ध मुंह खोलने को तैयार नहीं है। यह भी पता चला है कि सफाई कर्मी के कामचोरी अथवा कर्तब्य विमुख होने की शिकायत तो अनेकों ने किया था लेकिन शिकायत ही रद्दी में डाल दी गई। पिछले माह अट्ठारह अप्रैल 2023 के बाद उपस्थित पंजिका में शेष राम लगातार अनुपस्थित है फिर भी उस माह का पूरा बेतन का भुगतान प्राप्त कर लिया है। यही नहीं 16 मई 2023 के बाद हाजिरी रजिस्टर से हाजिरी गायब है। लेकिन जिम्मेदार सब कुछ जानकर गुनाहों पर पर्देदारी कर रहे हैं। सम्पूर्ण आरोपों के सम्बन्ध में कुदरहा ब्लाक के ए.डी.ओ.पंचायत और नवागत् बी.डी.ओ.से उनका पक्ष जानने की कोशिश अनेक बार की गई तो उनका मोबाइल रिसीव नहीं हुआ।