भरुच, गुजरात (बीके पाण्डेय)। दहेज में स्थित रुचि प्रेट्रोप्लास्ट कंपनी की लेबर कालोनी में छह माह के बकाये वेतन की बात को लेकर हुए विवाद में एक युवक के सिर पर लोहे की सरिया मारकर गुरुवार को हत्या कर दी गई थी। हत्या को अंजाम देकर भागने की फिराक में लगे आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम को आमोद चौराहे के पास से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि मूल यूपी के बस्ती जिले के निवासी अवधेश डोबार गौतम दहेज स्थित रुचि प्रेट्रोप्लास्ट कंपनी के परिसर में बनी लेबर कालोनी में रहकर कंपनी में काम करता था। उसने अपने गांव के पास रहने वाले लाल बहादुर गौतम को भी रोजगार के लिए दहेज बुलाया था। गुरुवार की रात के समय लाल बहादुर गौतम ने अवधेश के पास से छह माह के बकाये वेतन क ो देने की बात को लेकर झगड़ा करना शुरु कर दिया व आवेश में आकर सरिया से वार कर अवधेश की हत्या कर दी थी। हत्या को अंजाम देने के बाद लाल बहादुर गौतम वहां से फरार हो गया था। वह अपने गांव बस्ती जनपद भागने की फिराक में था तभी आमोद चौराहे के पास पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये आरोपी से दहेज पुलिस सघन पूछताछ कर रही है।