देवरिया (ओपी श्रीवास्तव) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक तहसीलदार के खिलाफ शादी का झांसा देकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पीड़ित महिला ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया जिस पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी तहसीलदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने हेतु आदेश दे दिया।
रुद्रपुर थाने में दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में बुधवार को ही मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। दूसरी तरफ आरोपी तहसीलदार अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गए हैं और उनके कमरे (सरकारी आवास पर) ताला बंद है। पुलिस आरोपी तहसीलदार को गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बुधवार को बताया कि रूद्रपुर तहसीलदार अभय राज के खिलाफ देवरिया जनपद के एकौना थाना क्षेत्र की एक महिला (28) ने शिकायत किया था।
पीड़िता के मुताबिक पिछले कई महीने से उक्त आरोपी आए दिन अपने सरकारी आवास पर बुलाकर उसका शादी करने के नाम पर शोषण करता था और अब वह शादी करने से मुकर रहा है एवं कार्रवाई करने पर गाली गुप्ता एवं जान माल की धमकी दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक महिला द्वारा यौन शोषण किए जाने की शिकायत मिलने पर तहसीलदार के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट रूद्रपुर पुलिस थाने में दर्ज की गई है। इस संबंध में रुद्रपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित महिला का मेडिकल एवं धारा 164 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कलम बंद बयान दर्ज कराने हेतु विधिक प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।