बस्ती। राम जानकी मार्ग पर दुबौलिया थाना क्षेत्र के डिंगरापुर के पास एक अज्ञात डीसीएम ने साइकिल को ठोकर मार दिया जिससे उस पर सवार किशोर की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर कलवारी पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर जनपद के हसवर थानान्तर्गत रामपुर बेनीपुर निवासी 15 वर्षीय चंदन पुत्र अच्छेलाल स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगवापुर गांव में अपने ननिहाल आया था। मंगलवार को चंदन अपने मामा 17 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र मल्हर व 14 वर्षीय अमित पुत्र मिठाई लाल निवासी मरवटिया चौबाइन के साथ साइकिल से गौसपुर बाजार जा रहा था। डिंगरापुर गेट के पास दोपर लगभग 12 बजे डीसीएम ने पीछे से साइकिल में ठोकर मार दिया जिससे चंदन की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि अन्य दोनो गम्भीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर कलवारी पहुंचाया जहां इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया। Teenager killed, two injured in road accident