बस्ती, 14 जुलाई। जिले की छावनी पुलिस ने गायब हुए लड़के के बारे में सूचना प्राप्त होने के 02 घंटे के अंदर उसे सकुशल बरामद किर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लोग पुलिस टीम के सक्रियता की तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया में चल रही खबर “अंकुर पुत्र रामतेज गायब हो गया है” का संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय ने टीम की मदद से सूचना प्राप्त होने के 02 घंटे के अंदर गायब हुए बालक अंकुर पुत्र रामतेज निवासी ग्राम खेसुआ थाना छावनी जनपद बस्ती को काफी खोजबीन के उपरान्त दुहवा मिश्र थाना क्षेत्र छावनी से सकुशल बरामद कर उसे, उसके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
छावनी पुलिस ने सोशल मीडिया की खबर का सज्ञान लेते हुये गायब बालक को 2 घण्टे में ढूढ़ निकाला
RELATED ARTICLES