लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मोहर्रम के अवसर पर जुलूस का सिलसिला जारी है। वहीं दूसरी ओर पर्याप्त सावधानी न बरतने से हादसे भी सामने आ रहे हैं। मोहर्रम के अवसर पर थाना मड़ियांव क्षेत्र से जुलूस लिए एक समूह थाना अलीगंज क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। जूलूस अभी पुरनिया रेलवे क्रासिंग तक पहुंचा था कि हाई टेंशन वायर छू जाने से ताजिया में आग लग गयी। अचानक ताजिया में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया।
इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को काबू में करते हुए आग को बुझाया। घटना शनिवार सुबह की है। इस संबंध में डीसीपी नॉर्थ एसएम कासिम आब्दी ने मीडिया को दी गई बाइट में बताया कि घटना के दौरान करेंट लगने व आग से जल जाने की वजह से एक व्यक्ति घायल हो गया है। घायल को प्राथमिक उपचार हेतु हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया है।