देवरिया, (ओपी श्रीवास्तव)। जिले के रूद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहलादपुर मरकरी निवासी दिव्यांग सचिन सिंह की शनिवार की रात पिकेट ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों ने पानी मांगने पर उसकी पिटाई कर दी। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने IPC की धारा 323, 427, 504 506 में F.I.R. दर्ज करा कर दोषी जवानों की पुलिस विभाग से समबद्धता समाप्त कर दी है।
साथ ही नौकरी से बर्खास्त करने की कार्रवाई हेतु संस्तुति कर दिया है। इस मामले के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिला जीत ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात में दिव्यांग ने पूर्वी वाइपास स्थित एक होटल, ढाबे में खाना खाकर वापस अपने घर आ रहा था। आदर्श चौराहा पर पीकेट ड्यूटी पर तैनात पीआरडी के जवान पुलिसकर्मी से उसने पानी मांगा। दिव्यांग का पानी मांगना पीआरडी जवानों को बहुत बुरा लगा और उन्होने पानी नही दिया, बल्कि उल्टा दिव्यांग की पिटाई कर दी गई। पुलिस ने पीड़ित सचिन सिंह के तहरीर के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर पीआरडी के जवान अभिषेक सिंह एवं राजेंद्र मणि के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है।