हर्रैया, बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर निवासी एक युवक की संदिग्धावस्था में मेडिकल कॉलेज बस्ती में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के अशोकपुर निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार चौहान पुत्र अम्बिका प्रसाद बुधवार की दोपहर करीब 01ः00 बजे दुबौलिया कस्बे में शराब की दुकान के पास बेहोशी की हालत में मिले। परिजन एम्बुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गये जहां पर हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज बस्ती के लिए रेफर कर दिया गया। बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।
युवक की सदिंग्ध मौत, जांच मे जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES