अंकलेश्वर, गुजरात (बीके पाण्डेय) अंकलेश्वर तहसील के गडख़ोल इलाके में स्थित सांई रेसीडेंसी में रहने वाले पति ने अनैतिक संबंध के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। नौकरी से वापस आये पति को उसके घर में से किसी व्यक्ति के भागने की आवाज आने पर उसने अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया व बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
मिली खबर के अनुसार मूल उत्तरप्रदेश के निवासी व वर्तमान में गडख़ोल गांव की मीठा फैक्ट्री इलाके में स्थित सांई रेसीडेंसी में पिछले दो साल से सद्दाम रमजान खान अपनी पत्नी शाईना बानू व तीन बालकों के साथ रहते हैं। पिछले कुछ वक्त से पति व पत्नी के बीच अनैतिक संबंधों को लेकर झगड़ा चल रहा था। शनिवार को सद्दाम खान नौकरी पर गया था व रात 11 बजे के करीब जब घर आया तो उसके घर से किसी व्यक्ति के भागने की आवाज आई।
इस बात को लेकर पति व पत्नी के बीच जोरदार झगड़ा हुआ। सद्दाम ने अपनी पत्नी शाईना बानू के पहने हुए कपड़े के दुपट्टे से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी पाते ही सद्दाम के परिचित व पुलिस स्थल पर आई व मृतका के परिवार के लोगो को भी महाराष्ट्र में सूचित किया। घटना के बाद सद्दाम फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। माता की हत्या व पिता के फरार होने से तीन बालक निराधार हो गये।