लखनऊ (अथर्व श्रीवास्तव) प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मड़ियांव पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान वापस भाग रहे मोटरसाइकिल-चोर को पकड़ लिया। मड़ियांव पुलिस के मुताबिक, रविवार को मड़ियांव पुलिस टीम सीतापुर रोड पर एक बंद पड़े पेट्रोल पंप के सामने संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान शंकरपुर ढाल की तरफ से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया।
वह पुलिस टीम को देखकर रुक गया और वापस भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। भागने का कारण पूछने पर उसने गाड़ी का कागज ना होने की बात कही। दोबारा कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने करीब छः से सात दिन पहले लोहिया अस्पताल, सुशांत गोल्फ सिटी की पार्किंग से चोरी की थी। मोटरसाइकिल-चोर की पहचान थाना गोसाईगंज के अंतर्गत ग्राम रसूलपुर के रहने वाले 24 वर्षीय आयूष प्रताप सिंह के रूप में हुई। बरामद मोटरसाइकिल की वाहन संख्या यूपी 32 एफयू 0413 है। आगे पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है।